Tuesday, March 26, 2013

"होली का संदेश "

होली का संदेश  यही है ,
आलिंगन कर ,वैमनस्य मिटायें
मस्तक चूमकर प्रेम दर्शायें
वात्सल्यमयी शब्दों का प्रयोग कर
ध्रष्टता को त्याज्य कर जाएँ ,
होली का संदेश  यही है ,
अबीर गुलाल एक दूजे को लगाकर
जल रंगों से सरोबार हो जाएँ
मिष्ठानों को मुख अर्पण कर
मधुरता का आभाष कराएं
होली का संदेश  यही है ,
धर्म ,प्रथाओं के द्वार तोड़कर
सभी धर्मावलम्बी एक हो जाएँ
नाचें ,गायें मदमस्त हो जाएँ
होली का हुडदंग निर्विरोध मनाये
होली का संदेश  यही है ,
भारत माता के अंचल की होली दर्श कर
देवतागण भी सकुचा जाएँ
पर भारतियों का अतुल प्रेम देखकर
पुष्प अर्पण कर आनंदित हो जाएँ
होली का सन्देश यही है |

Thursday, March 21, 2013

होली पर हास्य की फुल्झादियाँ

महीनों से था इन्तजार
मुझे रंगीली होली का
करने को कपोलों प्रहार
किसी सांवली सलोनी का
मूक बन कर सोचते रहे
वो आएगी खेलने होली
कीचड मल के मेरे मुख पे
कब कब में चली गई
कर ना सके दीदार
उस सांवली सलोनी का ,
मजा किरकिरा हो गया
जब रंगदार होली का
छुटाने चले कीचड
तब हमको पता चला
कितना चिपकू था प्यार
सावली सलोनी शर्मीली चमेली का \