Wednesday, August 2, 2017

JETLI JI NE KAHA KI G S T KA KOI FRK NAHIN PADA DESH KI ARTHVYVSTHA PAR




वित्त मंत्री जी ने ३१ जुलाई को संसद में भाषण   दिया कि नोटबंदी और  जी एस टी का देश की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्योँकि जुलाई माह में सबसे अधिक गाड़ियां बिकी  यानी कि पिछले महीनो की तुलना में २४ %  अधिक।
परन्तु जेटली जी ने ये नहीं बताया कि अधिक  गाड़ियां क्योँ बिकी
अब ये मै  आपको बताता हूँ क्योँकि ७ से२५ लाख रूपये तक की गाड़ियों पर १ लाख से लेकर ५ लाख तक की छूट कार कम्पनी दे  रही  थी ,
प्रारम्भिक भुगतान ०% से लाख ५० हजार मात्र था जिसे कोई भी आसानी से दे सकता है
 ७ साल तक के लिए E M I ६% ब्याज की दर पर थी
कलर का कोई चार्जेज नहीं था ,
कुछ एस्सेसरीज फ्री में दे रहे थे
५ साल तक की फ्री वारंटी दे रहे थे
३ से ५ फ्री सर्विस दे रहे थे
३० लीटर पेट्रोल ,डीज़ल फ्री दे रहे थे
 कोई फाइल चार्ज नहीं ले रहे थे
ये सभी उपरोक्त कारण थे क्योँकि उन्होंने स्टॉक भी निल करना था क्योँकि उनसे कहा गया था कि उनको बैक लोग टैक्स नहीं दिया जाएगा
यदि वित्त मंत्री जी अगस्त माह में उतनी ही बिक्री दिखा दें तो हम भी मान लेंगे की नोटबंदी और जी एस टी का अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा | 

No comments:

Post a Comment