Wednesday, August 2, 2017

TAX JYADA TO CURRUPTION BHI JYADA

टैक्स रेशो ज्यादा होने से भ्र्ष्टाचार बढ़ेगा

जिस देश के वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री को इतनी समझ भी ना हो की जिस देश में बहुत अधिक टैक्स होते हैं वहां पर भ्र्ष्टाचार बहुत होतें हैं क्योँकि ज्यादा टैक्स का वितरण करने में ना तो सरकार  नाहीं सरकारी अफसर को और नाहीं व्यापारी को ,कोई परेशानी नहीं होती क्योँकि सब मिल बांटकर अपना अपना हिस्सा ले लेते हैं और काम वैसे ही चलता रहता है जैसे की पहले चलता था ,
हाँ यदि टैक्स थोड़ा हो जैसे कि पहले था ५ % तो उसकों ये तीनो किस प्रकार बांटते ,इसलिए भ्र्ष्टाचार अब से पहले काम था क्योँकि एक कहावत है जब कुछ है ही नहीं तो "क्या नंगा नहायेगा और क्या निचोड़ेगा
तो आदरणीय वित्त मंत्री जी इन टैक्सेज को कम करिये ताकि भ्र्ष्टाचार न हों और फिर सरकार को रेवेन्यू भी बहुत मिलेगा ,
अब आप बहार के देशों को देखिये वहां पर भ्र्ष्टाचार बहुत कम है क्योँकि वहां पर टैक्सेज कम  हैं 

No comments:

Post a Comment